Monday, 28
October 2013
(कार्तिक कृष्ण नवमीं, वि.सं.-२०७०, सोमवार)
प्रेरणा पथ
श्रीवृन्दावन धाम
11 - 11 -73
प्राणप्यारे के प्रिय
जनों !
सविनय सेवा में निवेदन है कि जो सदैव होने से अभी और सभी का होने से अपना
और सर्वत्र होने से अपने में मौजूद है वही समर्थ है, वही सर्वेश्वर है और वही प्रेमियों
का प्राणेश्वरहै । उसी को साधन-तत्त्व अर्थात् गुरु-तत्त्व एवं साध्य-तत्त्व भी कहते
हैं । वह गुरु-तत्त्व साध्य का ही प्रतिरूप है, साध्य की कृपा-मूर्ति ही गुरु-मूर्ति
है । यह प्रेमी जनों का अनुभव है । साधक की गुरु-तत्त्व से ही अभिन्नता होती है,
और गुरु-तत्त्व सर्वदा ही साध्य-तत्त्व से अभिन्न है ।
निज ज्ञान-गुरु के प्रकाश में अनुभव करो कि प्रतीति का प्रकाशक और उत्पत्ति
का आधार जो है, वही अनादि, अनन्त, अविनाशी तत्त्व
है । उसी से साधकों की जातीय एकता तथा नित्य सम्बन्ध है और वे ही सबके अपने हैं । यह
वास्तविकता सद्गुरु-वाणी के द्वारा ही स्वीकार की जाती है । स्वीकृति के अनुरूप प्रवृत्ति
स्वत: होने लगती है । अत: जिन भागवत जनों ने गुरु-मुख द्वारा उसे, जिसे इन्द्रिय, मन, बुद्धि के द्वारा
देखा नहीं, अपितु गुरु-वाणी के द्वारा स्वीकार किया है,
वे धन्य हैं । गुरु-तत्त्व के बिना अनन्त अगोचर प्राणेश्वर से आत्मीय
सम्बन्ध हो ही नहीं सकता । इस दृष्टि से गुरु-तत्त्व ही एक मात्र श्री हरि से मिलाने
में हेतु है । ज्ञान का प्रकाश दृश्य से सम्बन्ध-विच्छेद कर सकता है और साधक के सर्व
दुःखों की निवृत्ति हो सकती है; किन्तु नित नव-रस की उपलब्धि
के लिए तो आस्था, श्रद्धा, विश्वासपूर्वक
गुरु-वाणी द्वारा ही उसे स्वीकार किया जाता है, जो सभी का सब
कुछ है । आत्मीय सम्बन्ध ही एकमात्र अखण्ड स्मृति तथा अगाध प्रियता की अभिव्यक्ति में
हेतु है ।
यह रहस्य वे ही साधक जान पाते हैं, जिन्होंने सद्गुरु-वाणी को अपनाया
है । गुरु-तत्त्व की प्राप्ति होने पर ही भगवत्-तत्त्व की प्राप्ति होती है । यह भगवत्प्राप्त
साधकों का अनुभव है । निज-ज्ञान के आदर से साधक चिर-शान्ति, जीवन-मुक्ति
प्राप्त कर सकता है । परन्तु भक्ति-तत्त्व की प्राप्ति में तो एक मात्र सद्गुरु-वाणी
में अविचल आस्था, श्रद्धा, विश्वास ही अचूक
उपाय है । यह जीवन का सत्य है । हम सभी सद्गुरु जयन्ती महोत्सव मना रहे हैं । हमें
अपने आपके सम्बन्ध में सजीवता लानी चाहिए । वह तभी सम्भव होगी, जब हम अपने में अपने
परम प्रेमास्पद को स्वीकार कर निश्चिन्त तथा निर्भय हो जायें। सर्व-समर्थ प्रभु अपनी
अहैतुकी कृपा से अपने विश्वासी जनों को अपनी आत्मीयता प्रदान करें, जिससे वे पावन प्रीति पाकर कृत-कृत्य हो जायें ! इसी सद्भावना के साथ,
अकिंचन
शरणानन्द
- (शेष आगेके ब्लाग में) 'प्रेरणा
पथ' पुस्तक से, (Page No. 11-12) ।