Sunday, 09 October 2011
(आश्विन शुक्ल त्रयोदशी, वि.सं. २०६८, रविवार)
अब तक हमने बहुत कुछ किया, पर करने का अन्त नहीं हुआ । बहुत कुछ जाना, पर निःसन्देह नहीं हुए । बहुतों को अपना माना, पर हृदय की भूख नहीं मिटी । कभी वस्तुओं का अभाव, कभी पराधीनता का दुःख, कभी नीरसता की पीड़ा, कभी लोक की और कभी परलोक की चिन्ता सताती ही रहती है । अतः हमें जीना नहीं आया ।
इस दशा में यदि हम जीवन का मूल्यांकन बदल डालें तो हमें जीने की कला आ जायेगी । शरीरों (स्थूल, सूक्ष्म और कारण) का पोषण-मात्र जीवन नहीं है । यह तो सृष्टि का एक स्थूल भाग है । जो कुछ सत्य और मधुर है, उसकी उपलब्धि में ही जीवन है । अतः शरीरों के पोषण की क्रिया में-से अपना संवेगात्मक सम्बन्ध हटा लें । प्रेरकों (Motives) की उत्पत्ति से उत्पन्न तनाव (Tension) और पूर्ति से प्राप्त आराम (Relief) के परिणाम स्वरूप भासित होने वाले सुख में से महत्व बुद्धि निकाल दें ।
सत्य, शाश्वत और मधुर से मिलने के लिए यह पहला कदम है । यह कठिन बात नहीं है और यदि इसे कठिन मानेंगे तो दूसरा उपाय भी नहीं है । जीवन चाहिये, तो इतना करना ही होगा और हम सभी कर सकते हैं । हम जीते तो हैं, पर मृत्यु की राह पर । अब इस ढंग से जियें कि जिन्दगी के राह पर आ जायें ।
(शेष आगेके ब्लाँगमें) -(पथ प्रदीप) पुस्तकसे, पृष्ठ सं॰ १-२ (Page No. 1-2)।