Monday 27 January 2014

।। हरिः शरणम् !।।

Monday, 27 January 2014
(माघ कृष्ण एकादशी, वि.सं.-२०७०, सोमवार)

(गत ब्लागसे आगेका)
वर्तमान निर्दोषता में आस्था - 2

यदि कोई कहे, नहीं-नहींहम तो भौतिकवादी हैं । तो भैयासोचोअगर तुम भौतिकवादी होतो विचार करो कि भौतिकवादी का अर्थ क्या है? अगर तुम्हारी मान्यता में जगत् हैतो फिर कोई भी वस्तु तुम्हारी है या जगत् की आप विचार करें । अगर जगत् की स्वीकृति हैतो आपके पास जो कुछ हैवह जगत् का है । निर्मम होकर यदि विश्व-प्रेम से आपका जीवन परिपूर्ण नहीं हैतो फिर कैसा भौतिकवाद आत्मरति से भी जब आपका अपना जीवन परिपूर्ण नहीं हैतो कैसा अध्यात्मवाद प्रभु-प्रेम से यदि आपका जीवन परिपूर्ण नहीं हैतो कैसा ईश्वरवाद विचार करेंऔर गम्भीरता से विचार करें । इस प्रकार विचार करना ही मानव-सेवा-संघ की सत्संग-योजना है ।

परन्तु कितने दुःख की बात है कि हम अपनी ओर देखते ही नहीं और देखते भी हैंतो इस विचार के साथ कि किस अंश में उन्होंने मेरे साथ वह कियाजो उन्हें मेरे साथ नहीं करना चाहिये था । मान लोकिसी ने वैसा नहीं कियाकिन्तु यह भी तो सोचो कि तुम्हें उसके साथ क्या करना चाहिए । हमें तो उसके साथ वही करना है कि जो करना चाहिये । यदि आप ऐसा करते हैंतो मैं आपसे पूछता हूँ कि फिर दुबारा क्या कोई आपके साथ बुराई करने का साहस कर सकता है मेरे जानते तो नहीं कर सकता । किन्तु अनेक बार हमारे ऊपर जो दूसरों के द्वारा आक्रमण होते हैंदूसरों के आक्षेप होते हैंदूसरों की आलोचनायें होती हैंवे क्यों स्पष्ट है कि हम वह नहीं करतेजो हमें उनके साथ करना चाहिये । परिणाम यह होता है कि हमारे साथ वह होता रहता हैजो दूसरों को नहीं करना चाहिये । मैं जानना चाहूँगा कि यह रोग कब तक रखना है कब तक हम यह सोचते रहेंगे कि हमको दूसरों ने आदर नहीं दियाप्यार नहीं दियाहमारी ईमानदारी में विश्वास नहीं कियाहमको अच्छा आदमी नहीं समझा। इस बेबसी के जीवन से क्या शान्ति मिलेगी भाईमेरा तो विश्वास है कि सारी दुनियाँ मुझे चाहे जैसा समझेपर मैं वैसा रहूँ जैसा रहना चाहिये । यही उपाय है अनादर की पीड़ा से, अपमान की पीड़ा से बचने का । किन्तु हम आज दूसरों के सर्टीफिकेट पर अपने को शान्त रखना चाहते हैंदूसरों की उदारता पर आज हम जीना चाहते है । मेरा विचार है कि यह मानव-जीवन का घोर अपमान है ।


 - (शेष आगेके ब्लाग में) ‘प्रेरणा पथपुस्तक से, (Page No. 78-79)